Monday, 11 February 2013
घंट की ध्वनि का औषधि-प्रयोग
सर्पदंशः अफ्रीका निवासी घंटा बजाकर जहरीले
सर्पदंश की चिकित्सा करते हैं।
क्षयरोगः मास्को सैनीटोरियम (क्षयरोग
चिकित्सालय) में घंटे की ध्वनि से क्षयरोग ठीक करने का सफल प्रयोग चल रहा है। घंट
ध्वनि से क्षयरोग ठीक होता है तथा अन्य कई शारीरिक कष्ट भी दूर होते हैं।
प्रसव-बाधाः अभी बजा हुआ पंचधातु का घंटा आप
पानी से धो डालिये और वह पानी उस स्त्री को पिला दीजिए जिस स्त्री को अत्यंत प्रसव
वेदना हो रही हो और प्रसव न होता हो। फिर देखिये, एक घंटे के अंदर ही सारी विघ्न
बाधाओं को हटाकर सफलतापूर्वक प्रसव हो जायेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment