Wednesday 20 February 2013

वास्‍तु टिप्‍स- कैसा हो आपका बेडरूम?


वास्‍तु टिप्‍स- कैसा हो आपका बेडरूम?



1-शयन कक्ष की छत ढालदार नहीं होनी चाहिए। यदि छत ढालदार हो तो कम उॅचाई वाले भाग में बेड डालना चाहिए। ध्यान रखें कि कडि़या या बीम के नीचे अपना सोने का स्थान न बनायें। 2- शयन कक्ष में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं रखना चाहिए।
 3- शयन कक्ष की दीवारों का रंग हल्का पीला या गुलाबी रंग होना चाहिए जिससे आपसी प्रेम में इजाफा होता है।
4- शयन कक्ष में दर्पण न लगायें। यह आपसी सम्बन्धों में दरार पैदा करता है। यदि जगह की कमी के कारण दर्पण रखना भी पड़े तो, उसे ढककर रखें और प्रयोग के समय ही उसे खोलें। दर्पण यदि किसी अलमारी के अन्दर रखा जाय तो, उत्तम रहेगा।
 5- घर में सीधा प्रवेश शयन कक्ष के मुख्यद्वार से नहीं होना चाहिए। बीच में पार्टीशन या कोई जाली अवश्य होनी चाहिए। मुख्यद्वार से सीधा शयनकक्ष में प्रवेश होने से गृहस्वामी को अदालत के चक्कर काटने पड़ सकते है।
6- शयन कक्ष में ड्रेसिंग टेबल या बड़ा दर्पण सिर के सामने नहीं होना चाहिए। क्योंकि ऐसा होने से जातक अकारण अनेक प्रकार के संकटो घिरा रहता है। यदि जगह की कमी है, तो दाहिने या बांयी ओर रखना चाहिए।
7- शयनकक्ष में पानी का बड़ा बर्तन या मछली घर भी रखना हितकर नहीं होता है। उपरोक्त सावधानियों से आप सुख व भरपूर नींद प्राप्त कर सकते है।







0 comments:

Post a Comment