Wednesday 20 February 2013

छोटे छोटे वास्तु टिप्स, जिनसे खत्म होगा मानसिक तनाव


छोटे छोटे वास्तु टिप्स, जिनसे खत्म होगा मानसिक तनाव



- रात में झूठे बर्तन न रखें।

-
संध्या समय पर खाना न खाएं और नही स्नान करें।

-
शाम के समय घर में सुगंधित एवं पवित्र धुआ करें।

-
दिन में एक बार चांदी के गिलास का पानी पीएं। इससे क्रोध पर नियंत्रण होता है।

-
शयन कक्ष में मदिरापान नहीं करें। अन्यथा रोगी होने तथा डरावने सपनों का भय होता है।

-
कंटीले पौधे घर में नहीं लगाएं।

-
किचन में अग्रि और पानी साथ न रखें।

-
अपने घर में चटकीले रंग नहीं कराये।

-
घर में जाले न लगने दें, इससे मानसिक तनाव कम होता है।

-
किचन का पत्थर काला नहीं रखें।

-
भोजन रसोईघर में बैठकर ही करें।

-
इन छोटे-छोटे उपायों से आप शांति का अनुभव करेंगे।

-
घर में कोई रोगी हो तो एक कटोरी में केसर घोलकर उसके कमरे में रखे दें। वह जल्दी स्वस्थ हो जाएगा।

-
घर में ऐसी व्यवस्था करें कि वातावरण सुगंधित रहे। सुगंधित वातावरण से मन प्रसन्न रहता है।





0 comments:

Post a Comment