Friday 12 July 2013

बीमार है तो रूद्र गायत्री मंत्र



बीमार है तो रूद्र गायत्री मंत्र 

समझो किसीके घर में कोई बीमार है, या कोई कष्ट नष्ट ही नहीं हो रहा है तो दीक्षा में जो गुरुमंत्र मिला है उसका जप बढाये और सोमवार को घर के आसपास शिव मंदिर हो तो मंदिर में जाकर शिवलिंग पर बेलपत्र, फूल, दूध चढ़ा देना फिर दिया जलाकर रख देना और रूद्र गायत्री मंत्र बोलना | मंत्र इस प्रकार है

ॐ सर्वेश्वराय विद्महे, शूलहस्ताय धीमहि | तन्नो रूद्र प्रचोदयात् ||


"
हे सर्वेश्वर भगवान ! आपके हाथ में त्रिशूल है | मेरे जीवन में जो शूल है, कष्ट है | वो आपके कृपा से ही नष्ट होंगे | मैं आपकी शरण में हूँ ".. ऐसा करने से उस भक्त की रक्षा हो जाती है |


Rudra Gayatri Mantra to cure illness


Say if someone is ill or someone is troubled by problems in life, Then one should increase the count of japa of one's Gurudiksha mantra and then on mondays, visit a nearby Shiva temple and offer Bel leaves, fruits, milk on Shivlinga and recite this Rudra Gayatri mantra. Mantra is as follows:


AUM SARVESHVARAYA VIDMAHE, SHOOLHASTAAYA DHIMAHI | TANNO RUDRA PRACHODAYAAT ||


"Oh, all encompassing Lord! You are the bearer of Trishool(Trident). May all shool (pangs) in my life be destroyed. It will be cured only through your blessings. I seek refuge under you... ". Saying the above definetely helps protect the devotee.






0 comments:

Post a Comment