Thursday, 18 July 2013
पेशाब में जलन होती हो तो
पेशाब में जलन होती हो तो..
घरेलू
उपचार:
1.कपड़े को गिला करके नाभि पर रखे तो पेशाब में और पेशाब की जगह होनेवाली जलन शीघ्र ही कम हो जायेगी |
2. सबसे
पहले तो खूब सारा पानी पिये नहीं तो शरीर में पानी की कमी हो जाएगी और पेशाब पीले
रंग की दिखाई पड़ने लगेगी। दिन में कुछ घंटो के भीतर 2-3 गिलास पानी पिये।
3.नारियल
का पानी डीहाइड्रेशन तथा पेशाब की जलन को ठीक करता है। आप चाहें तो नारिल पानी में
गुड और धनिया पाउडर भी मिला कर पी सकते हैं।
4.एक
पानी के गिलास में 1 चम्मच धनिया पाउडर मिला कर रातभर के
लिये भिगो दें। सुबह उसे छान लें और उसमें चीनी या फिर गुड मिला कर पी लें।
Burning sensation in
urine
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment