Friday, 16 August 2013

बस 2 मिनट ये करें हो जाएगा टेंशन और हाईब्लडप्रेशर नौ दो ग्यारह

बस 2 मिनट ये करें हो जाएगा टेंशन और हाईब्लडप्रेशर नौ दो ग्यारह





कान्स्टीपेशन, तनाव, हाई ब्लडप्रेशर ये बीमारियां आजकल आम हो चली है। अधिकांशत: इन बीमारियों के उपचार के लिए लोग नियमित रूप से दवाईयों का सेवन करते हैं। लेकिन ये बीमारियां ऐसी हैं जिन्हें दवाईयों से जड़ से मिटाना थोड़ा मुश्किल है। कहते हैं जिन रोगों को सिर्फ औषधीयों से नहीं मिटा जा सकता है उनका उपचार योग व ध्यान से संभव है। इसीलिए  कान्स्टीपेशन, तनाव या हाई ब्लडप्रेशर को जड़ से मिटाने के लिए सिर्फ रोज दो मिनट के लिए नीचे लिखी विधि से ध्यान करें।

ध्यान विधि- शरीर को ढीला छोड़ दीजिए. ध्यान रहे कमर झुकनी नहीं चाहिए।

-
बंद आंखों से अपना पूरा ध्यान मूलाधार क्षेत्र में ले आइए।

-
पूरा ध्यान बंद आंखों से वहीं एक जगह पर केन्द्रित करिए, गुदा द्वार को ढीला छोड़ दीजिए।

-
लिंगमूल को ढीला छोड़ दीजिए।

-
इससे सांस की गति अचनाक गहरी और तीव्र हो जाएगी।

 -
अपने सांस पर ध्यान दीजिए।

-
अब अपना पूरा ध्यान नासिका पर ले आइए।

-
इसके बाद अपनी सांस को गौर से देखिए।

कम से कम 3० सांस तक आप इसी अवस्था में रहें।

-
अब देखिए ध्यान में जाने से पहले और अब में कितना फर्क पड़ा है।

इस विधि को दिन में जितनी बार चाहें दोहरा सकते हैं

(  मानसिक तनाव और उच्च रक्तचाप में अच्युताय शंखपुष्पी सिरप लेना अत्यंत लाभप्रद होता है ।)


0 comments:

Post a Comment