Saturday 10 August 2013

शहद खाएं तो इन बातों का रखें ध्यान वरना ये जहर बन जाएगा

शहद खाएं तो इन बातों का रखें ध्यान वरना ये जहर बन जाएगा



शहद को आयुर्वेद में अमृत माना गया है। रोजाना सही ढंग से शहद लेना सेहत के लिए अच्छा होता है। लेकिन गलत तरीके से शहद का सेवन करने से फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है। इसलिए जब भी शहद का सेवन करें नीचे लिखी बातों को जरूर ध्यान में रखें।


-
चाय, कॉफी में शहद का उपयोग नहीं करना चाहिए। शहद का इनके साथ सेवन जहर के समान काम करता है।

-
अमरूद, गन्ना, अंगूर, खट्टे फलों के साथ शहद अमृत है।

-
इसे आग पर कभी न तपायें।

-
मांस, मछली के साथ शहद का सेवन जहर के समान है।

-
शहद में घी या दूध बराबर मात्रा में हानिकारक है।

-
चीनी के साथ शहद मिलाना अमृत में विष मिलाने के समान है।

-
एक साथ अधिक मात्रा में शहद न लें। ऐसा करना नुकसानदायक होता है। शहद दिन में दो या तीन बार एक चम्मच लें।

-
तेल, मक्खन में शहद जहर के समान है।

-
शहद खाकर किसी तरह की परेशानी महसूस हो रही हो तो नींबू का सेवन करें।

- अच्युताय संजीवनी शहद एक प्राकृतिक संजीवनी है ।प्रतिदिन सेवन से भीतरी शक्ति का विकास होता है क्योंकी यह खनिज एवं जीवन सत्त्व से भरपूर है और 100% शुद्ध है । स्वास्थ्य एवं सुदरता के लिये प्राकृतिक शहद का सेवन करें ।



0 comments:

Post a Comment