Tuesday 13 August 2013

प्याज के गुण

प्याज के गुण



1. कान दर्द : प्याज गर्म राख में भुनकर उसका पानी निचोड़कर कान में डाले। दर्द को फ़ौरन आराम होगा

2.
मोतिया बिन्द : प्याज का रस एक तोला, असली शहद एक तोला, भीमसेनी कपूर तीन माशे सबको खूब मिलाकर लगाने से मोतिया का असर नहीं होता।

3.
पेट के कीड़े-प्याज का कच्चा रस उम्र के लिहाज से बच्चो को पिलाने से उनके पेट के कीड़े नष्ट हो जाते हें

4.
तम्बाकू का असर- ऐसे व्यक्ति जिन्हें तम्बाकू खाने की आदत नहीं है, गलती से खा लेते है तो जी मिचलाने लगता है उन्हें दो चम्मच प्याज का रस पिलाने से शीघ्र लाभ मिलता है।

5.
बारूद से जलने पर- यदि शरीर का कोई भाग बारूद से जल जाये तो उस स्थान पर प्याज का रस लगाने से लाभ होता है।

6.
नामर्दी- बीस तोला प्याज का रस और बीस तोला शहद को मिलकर शरबत तैयार कर ले। ढाई तोला राजन सेवन करना से नामर्दी में बहुत लाभ मिलता है। साथ ही शरीर सबल और पुष्ट बनता है।




0 comments:

Post a Comment