
अश्वगंधा टेबलेट एक बलवर्धक व पुष्टिदायक श्रेष्ठ रसायन है। यह मधुर व स्निग्ध होने के कारण वात शमन करने वाला एवं रस - रक्तादि सप्तधातुओं का पोषण करने वाला है।
अश्वगंधा टेबलेट से विशेषतः मांस व शुक्रधातु की वृद्धि होती है। यह शक्तिवर्धक, वीर्यवर्धक, स्नायु और मांसपेशियों को ताकत देनेवाला व कद बढ़ाने वाला एक पौष्टिक रसायन है।
अश्वगंधा टेबलेट धातु की कमजोरी, शारीरिक - मानसिक कमजोरी आदि में भी लाभदायी है।
अश्वगंधा टेबलेट बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए वरदानस्वरुप है।
.png)
0 comments:
Post a Comment