Sunday, 17 February 2013
पैरों की बिवाई होने पर यह उपाय करे
पैरों की बिवाई होने पर यह उपाय करे
प्रथम प्रयोगः चमेली के पत्तों के 400 मि.ली. रस
को 100 ग्राम घी में मिलाकर गर्म करें। जब रस जल जाये तब उस घी को लगाने से बिवाई
मिटती है।
दूसरा प्रयोगः ऐड़ी पर नींबू घिसने से बिवाई में
लाभ होता है।
तीसरा प्रयोगः महुए के फल (टोली, डोरिया) का तेल लगाकर सिंकाई करने
से अथवा कोकम का तेल लगाने से लाभ होता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment