Tuesday, 19 February 2013
तलुओं की जलन
तलुओं की जलन
पहला प्रयोगः तुकमरिया को भीगोकर पैर के तलुओं
में बाँधें।
दूसरा प्रयोगः हाथ-पैर के तलुओं में यदि जलन होती
हो तो लौकी को कद्दूकस करके उसकी पट्टी बाँधने से अथवा रस चुपड़ने से खूब ठंडक
मिलती है।
गोखरू (कदर)- पैर अथवा हाथ में गोखरू होने पर
उसे काटकर उसमें नीले थोथे का चूर्ण भर दें अथवा उबलते तेल का पोता रखने से गोखरू
हमेशा के लिए मिट जाता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment