Monday, 18 February 2013
अल्सर होने पर यह उपाय करे
अल्सर होने पर यह उपाय करे
Ø इस पेट व आँतों की बीमारी में एक
माह तक केवल बकरी का दूध ही पियें। ताजा धारोष्ण दूध पी सकें तो बहुत अच्छा है।
फिर भी न हो सके तो दूध गर्म करते समय उसमें दो चम्मच मुलहठी का चूर्ण एवं एक
गिलास पानी डालें। पूरा पानी जल जाय तब तक उबालें। ऐसा दूध तीन बार पियें।
प्रातःकाल 2 चम्मच हरड़े का चूर्ण एवं सायंकाल 2 चम्मच त्रिफला चूर्ण गर्म पानी के
साथ लें।
एक माह के बाद दूध-चावल की खीर
खायें एवं शुद्ध घी का सेवन करें। डेढ़ माह बाद दूध-रोटी खायें। 3 माह बाद
नमक-मिर्च बिना की सब्जी खायें एवं साढ़े तीन माह बाद सामान्य आहार लें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment