Friday, 15 February 2013
टी.वी. अधिक देखने से बच्चों को मिर्गी................
अमृतसर मेडिकल कालेज के स्नायुतंत्र विभाग के अध्यक्ष
डॉ. अशोक उप्पल ने अमृतसर में हुए अखिल भारतीय सम्मेलन में कहा कि पश्चिमी देशों
में टेलिविजन अधिक देखने के कारण बच्चों में मिर्गी का रोग बहुत बढ़ चुका है और अब
भारत में भी ऐसे कई समाचार सुनने में आ रहे हैं। देश में अनेक चैनलों के प्रसारण
के कारण बच्चे पहले की अपेक्षा अधिक समय तक टी.वी. देखते हैं। इसके
दुष्परिणामस्वरूप उनमें मिर्गी रोग से ग्रस्त होने की संभावना बढ़ रही है।
सम्मेलन में यह मुद्दा विशेष रूप से चर्चित रहा।
सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न डॉक्टरों ने इस
तथ्य की पुष्टि करते हुए कहाः टेलिविजन में प्रसारित कार्यक्रमों को बड़ों की
अपेक्षा बच्चे अधिक ध्यानपूर्वक देखते हैं। टेलिविजन पर तेजी से बदल रहे दृश्यों
का उनके मस्तिष्क में स्थित हारमोन्स पर बुरा प्रभाव पड़ता है, जिससे उनका दिमागी संतुलन बिगड़
जाता है। फलतः मिर्गी, अशांति, तनाव जैसे रोगों का होना तथा
क्रोधी व चिड़चिड़ा स्वभाव बनना साधारण बात हो जाती है।
बच्चों के अतिरिक्त टी.वी. के अधिक शौकीन वयस्कों में
भी इस प्रकार की समस्या पैदा हो सकती है। विशेषकर देर रात तक टी.वी. देखने वालों
को यह रोग होने की अधिक संभावना रहती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment