Monday, 18 February 2013
शारीरिक वेदना मिटाने हेतु यह उपाय करे
23:55
1.रोग और निदान(Disease and Diagnosis), गठिया (Arthritis), जोड़ों के दर्द(Joint Pain), मोच (Sprain)
No comments
शारीरिक वेदना मिटाने हेतु यह उपाय करे
पहला प्रयोगः हाथ-पैर की पीड़ा में महानारायण
तेल की मालिश करने से लाभ होता है।
दूसरा प्रयोगः शरीर की पसलियों, फेफड़ों, हृदय में पीड़ा हो या मार पड़ी हो
तो पंचगुण तेल की मालिश करें।
तीसरा प्रयोगः धतूरे के 5 फूल को तिल के 100
ग्राम तेल में गर्म करके, तेल को छानकर उस तेल को लगाने से शरीर के किसी भी
भाग की वेदना मिटती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment