Sunday, 10 February 2013
अण्डवृद्धि एवं अंत्रवृद्धि (Hernia)
अण्डवृद्धि एवं
अंत्रवृद्धि (Hernia)
अण्डवृद्धिः
20 से 50 मि.ली. सोंठ के काढ़े (2 से 10 ग्राम सोंठ को 100 से 300
मि.ली. पानी में उबालें) में 1 से 5 मि.ली. अरण्डी का तेल डालकर पीने से तथा अरनी
के पत्तों को पानी में पीसकर बाँधने से अण्डवृद्धि रोग में लाभ होता है।
अंत्रवृद्धिः
1 से 10 मिलिग्राम अरण्डी के तेल में छोटी हरड़ का 1 से 5 ग्राम
चूर्ण मिलाकर देने से व मेग्नेट का बेल्ट बाँधने से हार्निया में लाभ होता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment