Wednesday, 26 June 2013
चमत्कारिक है ये अनुभूत प्रयोग
चमत्कारिक है ये अनुभूत प्रयोग
1.पथरी
: २५ ग्राम सहजन की जड़ की छाल को २५० ग्राम पानी में उबालें और छान लें । थोड़ा गर्म रहने पर पिलायें । कैसी भी पथरी
क्यों न हो, कट-कट
कर निकल जाती है ।
2. अतिसार(दस्त): जामुन
के २५-३० कोमल पत्ते, ५
बताशों के साथ पीसकर उसका रस पिलाने से अतिसार तुरंत ठीक हो जाता है ।
3.
मुंह में छाले:सुबह जब भूख लगे तो १० ग्राम गाय के घी की घूँट भर लो । इससे आँखों की रौशनी भी बढ़ेगी और छाले भी ठीक
होंगे ।
4.
ब्लड प्रेशर:लहसुन पीस कर दूध में डाल कर पीने से ब्लड प्रेशर में आराम होता
है |
5. नींद:चैन
की नींद न आती हो, तो
सिरहाने की तरफ कपूर जलाकर ‘ॐ‘ का गुंजन करें । सुबह -शाम जलाने से वायु दोष दूर
होगा, लक्ष्मी
प्राप्ति होगी, बुरे
सपने नहीं आयेंगे ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment