Sunday 24 February 2013

कॉन्टेक्ट लैंस लगाएं मगर सावधानी से


कॉन्टेक्ट लैंस लगाएं मगर सावधानी से...

लैंस लगाने से पहले कुछ सावधानियां जरूरी होती है। खासकर इसलिए क्योंकि प्रदूषण से कॉन्टेक्ट लैंस पहनने वालों को सीधा खतरा होता है। ऐसी स्थिति में आंखों को सुरक्षित रखने के बुनियादी तौर-तरीके कुछ इस तरह से हैं-


*
रात में सोते समय लैंसों को अलग हटाकर रख दें।

*
लैंसों को रोजाना साफ व डिसइन्फेक्ट करें।

*
अगर आप मेकअप करती हैं, तो हमेशा लैंस लगाने के बाद मेकअप करें।

*
मेकअप हटाने से पहले हमेशा लैंस हटा लें।

*
लैंस केस में सॉल्युशन का दोबारा प्रयोग कभी न करें।

*
कभी भी थूक, नल के पानी, घर का बना सैलाइन सॉल्यूशन या सॉल्यूशन जिसे आपके आंखों के डॉक्टर ने नहीं बताया, का प्रयोग न करें।

*
जितने समय के लिए एक लैंस प्रयोग करने के लिए बताया गया है, उससे ज्यादा उसका इस्तेमाल कभी न करें।

* समयावधि समाप्त हो जाने के बाद लैंसों को बदल दें।

*
लैंसों को लगाने या उतारने से पहले हमेशा हाथ धो लें।

*
बताए गए सॉल्यूशन से लैंसों को रब व रिन्ज करके साफ करें।

*
लैंस केस को रोजाना साफ करें और सुखाएं।

*
लैंस केस को नियमित रूप से हर तीसरे महीने में बदल दें।

*
जब आंख में धूल या गंदगी आ जाए, तो लैंस को हटा दें, उसे साफ और डिसइन्फेक्ट करें।

*
जो लैंस सूख जाए या क्षतिग्रस्त हो जाए उसे बदल दें।

*
हेयर स्प्रे का प्रयोग करते समय आंखों को बंद रखें यानी जब आप लैंस पहने हुए हों और अगर एयरोसोल उत्पादन का प्रयोग कर रहे हैं, तो आंखों को बंद रखें।



  

0 comments:

Post a Comment