Tuesday, 23 July 2013
घरेलू नुस्खे बड़े काम के
घरेलू नुस्खे बड़े काम के
* बच्चों की काली खाँसी ठीक न होने
पर बाँस का एक टुकड़ा जलाकर भस्म को शहद में मिलाकर तीन-चार बार चटाने से बच्चे की
खाँसी 3-4 दिन में ठीक हो जाती है।
* घर से निकलते समय एक गिलास ठंडा
पानी पी लिया करें। धूप में से आने के बाद तुरंत ठंडा पानी न पिएँ। एक साबुत प्याज
जेब में रख लिया करें, इससे लू नहीं लगेगी।
* भोजन शुरू करने से एक घंटा पहले
पानी न पिएँ, इससे जठराग्नि बुझ जाती है।
* आधा गिलास पालक के रस में 1 चम्मच शहद मिलाकर 50 दिनों तक सेवन करने से शरीर का
रक्त (खून) साफ हो जाता है।
* दस मिनट तक कच्चे पपीता का पेस्ट सिर में लगाएं। बाल
नहीं झड़ेंगे और डेंड्रफ (रूसी) भी नहीं होगी।
* रात में नींद न आती हो तो मलाई में
गुड़ मिलाकर खाएँ और पानी पी लें। थोड़ी देर में नींद आ जाएगी।
* एक प्याला
करेले के रस में एक बड़ा चम्मच आँवले का रस मिलाकर रोज पीने से दो महीने में
मधुमेह के कष्टों से आराम मिल जाता है।
* दाल चीनी
पावडर पानी मे डालकर पीने से पानी की कमी दूर होती है। पानी में डालकर नहाने से
सौदर्य बढ़ता है और भीनी-भीनी खुशबू आती है।
* काली मिर्च 5 दाने सुबह-शाम लेने
से सफ़ेद दाग में फ़ायदा होता है।
* शहद और नींबू का शर्बत पीने से थकान दूर होती है और
कोलेस्ट्राल कम हो जाता है। शहद में मोटे और पतले होने अर्थात दोनों के गुण होते
हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment