Friday, 2 August 2013
कान की परेशानी,दर्द,घाव,फुन्सी हो तो
कान की परेशानी,दर्द,घाव,फुन्सी हो तो
1. नीम के पत्ते पानी में डालकर उबालें
उससे जो भाफ निकलती है उसे कान कुछ दूरी
पर रखकर भाफ लें।लाभ होगा।
2.अदरक लहसुन मूली का रस निकालकर हल्का
गर्म करके दो दो बूंद कान में डालें फुंसी ठीक होगी।
3.पीपल के पत्ते या छाल का चुर्ण को आग
पर रखें इससे उठता धुंआ कान में किसी नली के जरिये से लें कान में दर्द ठीक होगा।
4.कान में कीडा गया हो या इंफेक्शन या
घाव हो तो पुदीने का रस(पानी न मिलाएं) दो तीन बूंद दिन में दो बार डालें ठीक हो
जाता है
5.एक कप गुनगुने पानी में चौथाई चम्मच
फिटकरी मिलाकर कान धोएं पानी भीतर न जाने पाए कान का बहना ठीक हो जाता है
6.प्याज
का गुनगुना रस कान में डालने से कान के दर्द में आराम मिलता है।
7.अदरक
के रस में नमक एवं शहद मिला कर, गुनगुना कर, कानों में डालने से कान के दर्द में आराम आता है।
8.मूली
का रस, शहद, सरसों का तेल, बराबर मात्रा में मिला कर, दो-तीन बूंद कान में सुबह-शाम डालने से
बहरेपन में आराम आता है।
9.तुलसी
के पत्तों का रस गुनगुना कर दो-दो बूंद प्रातः-सायं डालने से कान के दर्द में राहत
मिलती है और बहरापन भी ठीक होता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment